UNA नंबर कैसे एक्टिवेट करे पूरी जानकरी हिंदी में


 UAN क्या है , और इसे एक्टिवेट कैसे करें , पूरी जानकारी हिंदी में 



नमस्कार दोस्तो  आपका बहुत-बहुत  स्वागत है , दोस्तो क्या आप जानते हैं epfo को एक्टिवेट करने के लिए UNA नम्बर होना अनिवार्य है| UAN नंबर क्या होता है ? और यह किस काम में उपयोग आता है ? या फिर आपके पास  पहले से UAN नंबर है और आप इसे एक्टिवेट करना चाहते हों तो आपको इन सभी सवालों से गबराने की जरूरत नहीं है , आज मैं आपको UAN की पूरी जानकारी दूंगा हिंदी में , आइए जानते हैं:-



UAN क्या है ? 


UAN श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया 12 अंको का यूनिक नंबर होता है,  जिसके माध्यम से आप अपने EPF खाते को संचालित करने के साथ साथ अपने EPF से जुडी सारी जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं तथा उसमे बदलाव जैसे की - KYC , Profile  जैसे अपडेट कर सकते हैं ।  यानी की आपको अपने EPF अकाउंट को लॉगिन करने के लिए UAN नंबर दिया जाता है ,जिसके  माध्यम से आपका एक तरह का जिसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर अलग-अलग कर्मचारियों को अलग-अलग दिए जाते हैं। 

UAN नंबर के माध्यम से कर्मचारी नागरिक अब अपने EPF अकाउंट से संबंधी सभी प्रकार के विवरण को प्राप्त कर सकते है।


UAN कैसे एक्टिवेट करें 


UAN को एक्टिवेट करने के लिए आप सबसे पहले इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर लेना है अब आपको गूगल  सर्च में Activate UAN Number सर्च कर लेना है या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप अपना UAN एक्टिवेट कर सकते हैं https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/




अब आपके सामने EPF Member पोर्टल खुल जायेगा और पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको Activate UAN    के लिंक पर क्लिक कर लेना है




अब आप अपने UAN या Mermber ID इनमे से जो भी आपके पास उपलब्ध हो उसके माध्यम से आप अपना UAN एक्टिवेट कर सकते हैं , सबसे पहले आप अपना UAN नंबर या Mermber ID दर्ज कर ले , उसके बाद अपना आधार , नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर करके बाद Check Box ✅ को टिक करें और Get authnication Pin पर क्लिक कर दें ।

    




अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा। जहां आपको दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर लेना है …उसके बाद आपको SMS के द्वारा पासवर्ड दिया जाएगा । उसके बाद आप LOG IN कर सकेंगे। LOG IN करने के लिए आपको फिर से EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटर करना होगा।

इस तरह का ENTER FACE दिखेगा। LOG IN करने के लिए आपको ENTER UNA पर अपना 12 अंकों का  UNA नंबर डाले फिर SMS द्वारा प्राप्त पासवर्ड भरे इसके बाद CAPTCHA FILL करने के बाद SIGN IN करके आप अपने PROFILE में इंटर हो जाएंगे।


Comments